पटना /संवादाता
पूरे देश में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है ।वहीं आज बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवा लाल चौधरी की भी मौत कोरो ना के कारण हो गई । पटना के परास अस्पताल में इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया ।
आपको बता दें कि 2020 में तारापुर सीट से जीतने वाले मेवालाल चौधरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट में जगह दी थी. उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया था. विपक्ष ने दागी नेता को शिक्षा मंत्री बनाए जाने का मुद्दा उठाया था. विपक्ष के हंगामे के कारण मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनने के चंद घंटों के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.
सीएम नीतीश कुमार ने इनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी आत्मा को भगवान शांति दे।वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
Post Views: 138