झारखंड :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर किया सर्वदलीय बैठक ,सभी परीक्षाएं की गई रद्द

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रांची /संवादाता


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामले को लेकर देर रात तक अपने आवास पर सर्वदलीय बैठक की, वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विस्तार से विचार-विमर्श किया । इस दौरान कोरोना की रोकथाम और बचाव के सिलसिले में राजनीतिक दलों के द्वारा कई अहम सुझाव दिए गए ।बैठक के बाद आज सीएम ने सभी परीक्षाओं को रद्द करने एवं शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है ।वहीं शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में विचार- विमर्श के दौरान जो अहम सुझाव आए हैं, वे काफी महत्वपूर्ण हैं. इससे सरकार को कोरोना से निपटने को लेकर आगे की रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरे लहर को रोकने और संक्रमितों को इलाज की बेहतर सुविधा मिले, इसपर वे लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के वर्तमान हालात से हम सभी वाकिफ हैं. इसकी भयावहता जगजाहिर है. हर दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है औऱ मृतकों की संख्या भी काफी बढ़ रही है. ऐसे में सरकार टेस्ट, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है. जांच में तेजी लाने के लिए कोवास मशीनें खरीदी जा रही है, जो 10 से 15 दिनों में स्थापित हो जाएगा, वहीं छह नए आरटीपीसीआर लैब भी स्थापित किए जा रहे हे. हर जिले मे पचास ऑक्सीजन युक्त बेड औऱ प्रमंडल में एक सौ अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

इसके अलावा हर आंगनबाड़ी केंद्र में मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह सीमित संसाधनों के जरिए कोरोना के पहले लहर को रोकने मे सफलता पाई थी, अब दूसरी लहर को भी रोकने के लिए सभी समुचित कदम उठा रही है. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य , कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो, एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह, भाकपा माले के जनार्दन प्रसाद , मासस के हलधर महतो, सीपीआई के महेंद्र पाठक और सीपीआईएम के गोपी कांत बक्शी ने इस भर्ती ऑल बैठक में अहम सुझाव दिए । वही मुख्य सचिव सुखदेव सिंह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का समेत कई लोग शामिल थे।

[the_ad id="71031"]

झारखंड :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर किया सर्वदलीय बैठक ,सभी परीक्षाएं की गई रद्द

error: Content is protected !!