झारखंड :लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में मिली जमानत,तेजस्वी ने कहा अभी अस्पताल में ही रह कर करवाएंगे इलाज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार/झारखंड

झारखंड हाईकोर्ट ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में आज जमानत दे दिया है।मालूम हो कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव बीते साढ़े तीन साल से जेल में सजा काट रहे थे ।जमानत मिलने के बाद राजद नेता सह लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने सजा की आधी अवधि पूरी की है।

न्यायालय ने उन्हें बेल दी है। वे अभी एम्स में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। हम लोगों की चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर भी है। उनकी किडनी में संक्रमण काफी ज्यादा है और सांस लेने में तकलीफ है। उनका इलाज अभी एम्स में ही चलेगा ।लालू यादव को जमानत मिलने के बाद आरजेडी नेताओ में जश्न का माहौल है ।वहीं कार्यकर्ताओ से पटना आवास पर भीड़ नहीं लगाने की अपील आरजेडी के द्वारा की गई है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही गई है ।

[the_ad id="71031"]

झारखंड :लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में मिली जमानत,तेजस्वी ने कहा अभी अस्पताल में ही रह कर करवाएंगे इलाज

error: Content is protected !!