- कोरोना की दूसरी लहर में युवा पीढ़ी के साथ- साथ अन्य सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का अवश्य करें पालन
- विधायक के सुझाव के आलोक में रमजान के महीने में शाम 6 बजे के बाद टीकाकरण
-जिले में बनाये गए 22 कंटेन्मेंट जोन, सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सतर्कता एवं सावधानियां बरतने के लिए जिले के सभी विधायक एवं सांसद के साथ वर्चुअल बैठक की | माननीय विधायक के सुझाव के आलोक में रमजान के महीने में शाम 6 बजे से रात 09 बजे तक जिले के सभी प्राथमिक एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना टीकाकरण किया जायेगा | जिलाधिकारी ने वर्चुअल बैठक में बताया कोरोना की दूसरी लहर में मार्च महिना में पहला कोविड पॉजिटिव केस पाया गया था। उसके बाद अभी तक 220 संक्रमित व्यक्ति पाए गये हैं । इसमें 212 संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं | वहीं 08 पॉजिटिव व्यक्तियों का महेश्बथ्ना स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा है। वर्चुअल बैठक में जिले 04 विधायक के साथ सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन शामिल हुए ।
नगर परिषद, किशनगंज क्षेत्र में हैं सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति –
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा सबसे ज्यादा संक्रमण प्रभावित मरीज नगर परिषद, किशनगंज क्षेत्र का है| नगर परिषद क्षेत्र, किशनगंज में 138 पॉजिटिव मरीज एक्टिव हैं । इसके किशनगंज ग्रामीण क्षेत्र में 03 , दिघलबैंक में 04, ठाकुरगंज में 13 , बहादुरगंज में 03 , पोठिया में 03, कोचाधामन में 03 , तथा प्रवासी 53 व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति हैं । इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यदि हम उम्रवार विश्लेषण करते हैं तो 40 वर्ष से कम उम्र व्यक्तियों में सबसे ज्यादा व्यक्ति संक्रमित हुए हैं ।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी माननीय विधायक से जिलावासियों से अपील करने की गुजारिश की –
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश कोरोना संक्रमण को लेकर जिला वासियों से बार बार अनुरोध कर रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया और कहा 40 वर्ष से कम के उम्र के जो भी व्यक्ति हैं उनमें ज्यादा संक्रमण इस बार हो रहा है। इसलिए इस आयुवर्ग के लोग जब भी घर से बाहर निकलें , कृपया मास्क का उपयोग अवश्य करें। अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। अपना काम समाप्त होते हीं तुरंत अपने घर वापस चले जाएं ताकि आप लोग संक्रमित होने से बचें। अभी जिले में कुल 22 कन्टेनमेंट जोन बनाये गये हैं। जिसमें से किशनगंज शहरी छेत्र में 13, बहादुरगंज में 02, किशनगंज ग्रामीण 02, पोठिया 01, कोचाधामन 01, ठाकुरगंज 02 माइक्रो कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं | उन्होंने बताया अब तक कुल 3.75 लाख लोगों की कोरोना जांच हो सकी है| इसमें 4665 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है तो 4434 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौती को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं| जिले में संक्रमण की दर 1.2 है तो रिकवरी दर 95.0 के करीब है| संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है| लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया है| ताकि संक्रमण के प्रसार संबंधी किसी भी संभावनाओं को नकारा जा सके| गौरतलब है कि कोरोना को लेकर फिलहाल जिले की स्थिति सामान्य बनी हुई है|अभी टीकाकरण का कार्य 119 जगहों पर चल रहा है। 61333 लोगों को प्रथम डोज का टीका दिया जा चुका है। 12246 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया है। मेरा आप लोगों से अनुरोध रहेगा कि जो भी लक्षित वर्ग के व्यक्ति हैं , 45 वर्ष आयु के ऊपर के व्यक्ति टीकाकरण सेशन साइट पर जाकर अवश्य करा लें। साथ हीं जो व्यक्ति प्रथम डोज का टीका ले चुके है उनको अनिवार्य रूप से दूसरा डोज का टीका लेना आवष्यक है। वो भी अपना ड्यू डेट होने के बाद टीकाकरण स्थल पर जाकर अपना टीका ले लें ताकि वे पूर्ण प्रतिरक्षित हो पाएं। सावधानी ही बचाव है, हम अनुरोध करते हैं सजग व सचेत रहें। अपने आपको थोड़े दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए कोरोना संक्रमण से अपने आपको बचाएं। आप सभी का सहयोग मिलेगा तभी हम सब मिलकर कोरोना को हराते हुए उस पर विजय पाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर पहुँच अवश्य लें टीका-
कोविड- 19 टीकाकरण के चौथे चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में कुल 119 स्थानों पर कोविड- 19 टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक सम्पादित किये जा रहे हैं। जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए आज भी सूबे से 4000 डोज की आपूर्ति की गयी है| जिससे ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण किया जा सके |जिले के कोविड- 19 टीकाकरण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वहाँ मजौदू स्वास्थ्य कर्मियों को पारदर्शिता के साथ टीकाकरण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने टीकाकरण स्थल की साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित ढंग से बहाल करने का आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सकों की पूरी निगरानी में टीकाकरण किया जा रहा है। यह सुरक्षित है और जनहित में सभी का टीका लेना भी बेहद जरूरी है। लोगों को चाहिए कि वे अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। सभी लोग मास्क का उपयोग अवश्य करें | साथ ही दो गज की दूरी का पालन कर अपने आप को संक्रमण से बचा सकते हैं |
कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• सहयोगियों से परस्पर दूरी बनाकर रखें
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
• सहकर्मियों से बात करें, अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें|