समस्तीपुर /संवादाता
जिले में अपराधियों द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जिससे लोगो में दहशत का माहौल है ।मालूम हो कि साइकिल दुकानदार को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन खोकसाहा मुख्य मार्ग पर पोखरा पुल के नजदीक की है।जहा साइकिल दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसका इलाज सदर अस्पताल समस्तीपुर में किया जा रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान बासो टोला निवासी स्वर्गीय मो अब्दुल का पुत्र मोहम्मद रहमान 40 वर्ष के रूप में किया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहम्मद रहमान नरहन बाजार स्थित उच्च विद्यालय नरहन के बगल में साइकिल मरम्मती का दुकान चलाता है। हर रोज की तरह मंगलवार शाम अपना दुकान बंद करके घर वापस आ रहा था। इसी क्रम में कबीर चौक से आगे प्रेमा खातून के घर के पास पोखरा के निकट मुख्य पथ पर बने पुल के पास जैसे ही पहुंचा की नीचे से दो युवक सड़क पर आए एवं गोली चलाना शुरू कर दिया।अपराधियों द्वारा चलाई गोली उसके हाथ में लगी है ।
वह घायल अवस्था में ही हल्ला करते हुए सायकिल छोड़कर भागने लगा। पुनः दूसरी भी गोली अपराधियों ने चलाया लेकिन नहीं लग सका। घायल व्यक्ति हल्ला करते हुए भागने लगा यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना गांव आ कर दिया। सूचना मिलते ही गांव के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायल व्यक्ति को उठाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।वही घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर विधायक अजय कुमार अस्पताल पहुचकर जख्मी से हालचाल जाना ।घटना के कारणों की जानकारी फिलहाल नहीं चल पाई है ।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं ।