झारखंड /पलामू
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में ईट भट्टा पर काम करने वाले मजदूरों से देर रात झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) नक्सली संगठन द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार ईट भट्टा मालिक से लेवी को लेकर उत्पन्न विवाद में नक्सलियों द्वारा मजदूरों की पिटाई की गई । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।
घटना की जानकारी देते हुए हुसैनाबाद एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिला था कि जेजेएमपी नक्सलियों के द्वारा ईट भट्ठा मालिक से रंगदारी के रूप में पैसों की मांग की जा रही है।जिसकी सूचना के बाद एसपी संजीव कुमार के निर्देशानुसार एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया । हालांकि इस दौरान पुलिस को नक्सली तो नहीं मिले, लेकिन चलाये गये सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सली सामग्री बरामद किया है । एसडीपीओ जितेंद्र कुमार नें कहा कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस की टीम को देखते ही नक्सली वहां से फरार हो गए । भागने के दौरान नक्सलियों नें दो हथियार ,चार कारतूस व पर्चा तथा कुछ वर्दी बरामद किया गया है ।