झारखंड : चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव के अधिवक्ता ने हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड /रांची

लालू यादव का दिल्ली में अभी चल रहा है इलाज

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत देने का आग्रह किया है। उनकी तरफ से अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने जमानत याचिका दाखिल की है।

याचिका में कहा गया है कि लालू प्रसाद ने दुमका कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि जेल में काट ली है। इस आधार पर उन्हें जमानत दी जाये। लालू के वकील श्री मंडल ने बताया कि 19 फरवरी को हाइकोर्ट ने लालू प्रसाद की जमानत को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उनकी सजा की अवधि एक माह 19 दिन कम थी। 9 अप्रैल को लालू प्रसाद सजा की आधी अवधि पूरी कर रहे हैं। इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद को सात साल की सजा सुनायी है।

आपको बता दें कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को सात साल की सजा सुनाई थी. इससे पहले जब कोर्ट में पिछली बार सुनवाई हुई थी, तब लालू प्रसाद की ओर से दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया गया था कि उन्होंने 42 महीने से अधिक समय तक जेल की सजा काट ली है. यह अवधि बीते 8 फरवरी को ही पूरी हो गयी है. लेकिन कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि अभी भी 2 महीने कम हैं. लालू ने चारा घोटाला मामले में दुमका ट्रेजरी से अवैध निकासी केस में हाफ सेंटेंस पूरा नहीं किया है.।बता दे कि लालू यादव फिलहाल दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे है और वो कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित है ।

[the_ad id="71031"]

झारखंड : चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव के अधिवक्ता ने हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका

error: Content is protected !!