झारखंड /जामताड़ा
जामताड़ा साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से कुल 16 मोबाइल, 29 सिम कार्ड तथा एक लग्जरी चार पहिया वाहन जप्त किया है।
जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ तथा सीताकाटा गांव में कुछ साइबर अपराधिक ग्रुप बनाकर ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद दोनों जगहों पर छापेमारी की गई। सीताकाट गांव से तीन तथा करमाटांड़ से चार साईबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली।
इन लोगों के पास से मोबाइल सिम कार्ड तथा गाड़ी जप्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों का नाम चंदन दास, साइमन टेलर, सजल दास, गुलाम हुसैन, मोहम्मद साजिद, मस्तान अंसारी तथा इस्लाम अंसारी है। यह लोग अपने आप को बैंक अधिकारी बना लोगों से एटीएम का पिन पूछते थे और उनके खाते से पैसा उड़ा लेते थे।गिरफ्तार ठगो के विरूद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।