झारखंड /रांची
रांची को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आज साइकिल रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया ।मालूम हो कि नगर निगम लगातार प्रदूषण मुक्ति हेतु कोशिश कर रहा है । इसी के अंतर्गत 13 मार्च से शनिवार नो कार अभियान की शुरुआत की गई है ।
पिछले दिनों शनिवार को कार उपयोग न करने की अपील नेता से अभिनेता तक करते नजर आए , अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम हर शनिवार कार्यक्रम कर रहा है, इसी के अंतर्गत आज राजधानी रांची के मोराबादी से शहीद चौक तक साइकिल रैली का आयोजन किया जिसमें बढ़-चढ़कर शहर वासियों ने हिस्सा लिया , नगर निगम की इस मुहिम का असर भी दिखने लगा है शहर में अब हर शनिवार को पहले से कम कारे दिख रही।
Post Views: 185