देश :आरएसएस के नए सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबोले चुने गए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नए  सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले चुने गए हैं। यह चुनाव बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में चल रही प्रतिनिधि सभा में शनिवार (20 मार्च) को हुआ। बता दें कि आज इस बैठक का आखिरी दिन है। संघ की प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से अगले तीन साल के लिए दत्तात्रेय को सरकार्यवाह चुना है।बता दे कि इससे पहले भैयाजी जोशी सरकार्यवाह की जिम्मेदारी संभाल रहे थे ।

उससे पहले वह सह सरकार्यवाह का दायित्व संभाल रहे थे।छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े श्री होसबले विभिन्न दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए संघ के दूसरे सबसे बड़े पद तक पहुंचे है । श्री होसबले के सर कार्यवाह मनोनीत होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी है ।

देश :आरएसएस के नए सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबोले चुने गए

error: Content is protected !!