झारखंड :व्यवसाई की हत्या करने पहुंचे दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हथियार बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड /रामगढ़

रामगढ़ जिले के एक व्यवसाई की हत्या की रची गई साजिश को पुलिस ने अपनी सक्रियता से विफल कर दिया है।पुलिस ने हत्या करने पहुंचे पांडे गिरोह के दो सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार  किया है। इस मामले की जानकारी मंगलवार को एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ शहर के पारसुतिया बेलवागढ़ निवासी दीपक साहू उर्फ पकौड़ी और कुज्जू ओपी क्षेत्र के रांची रोड सेवटा निवासी राजेंद्र करमाली उर्फ बाबू शामिल है।

एसपी ने बताया कि रांची रोड सेवटा इफीको गेट के पास यह दोनों मौजूद थे। इन लोगों ने अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए योजना भी बना रखी थी। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तत्काल एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और छापेमारी शुरू कर दी गई। दीपक साहू उर्फ़ पकौड़ी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, एक डोंगल और बजाज पल्सर बाइक भी जब्त किया है।


एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दीपक साहू उर्फ़ पकौड़ी को एक साथी ने उन्हें पैसे देकर व्यवसाई से रंगदारी मांगने को कहा था। रंगदारी नहीं देने पर उसे डराने धमकाने की बात भी कही थी। व्यवसाई उनकी बात नहीं सुनता तो उसकी हत्या करने की साजिश तैयार कर ली गई थी। दीपक के पास से बरामद पिस्तौल के मैगज़ीन पर मेड इन इटली ऑटो पिस्तौल लिखा हुआ है। उसके गोली के पेंदी पर 7.65 अंकित है।

[the_ad id="71031"]

झारखंड :व्यवसाई की हत्या करने पहुंचे दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हथियार बरामद

error: Content is protected !!