झारखंड :पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में आईईडी बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड /गिरिडीह

गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना पर एक करोड़ के इनामी नक्सली अनिल दा दस्ते का हार्डकोर नक्सली जयराम बेसरा को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस के मुताबिक जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के राजाभिट्टा के जंगल से जयराम बेसरा को गिरफ्तार किया गया है । वहीं पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली जयराम बेसरा की निशानदेही पर 40 केजी का आईईडी भी बरामद किया है ।

मालूम हो कि जयराम बेसरा एक करोड़ के इनामी नक्सली अनिल दा दस्ते का सक्रिय हार्डकोर नक्सली था जिसे गिरिडीह पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस द्वारा बेसरा से पूछताछ की जा रही है और कई खुलासा होने की संभावना है ।

[the_ad id="71031"]

झारखंड :पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में आईईडी बरामद

error: Content is protected !!