झारखंड /रामगढ़
रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया पुलिस ने रांची के बाइक चोर अमित और रोशन तिर्की के पास से चोरी की बाइक बरामद की, रामगढ़ मुराम कला टायर मोटर से चोरी की बाइक बरामद की गई, बाइक का नंबर जे एच 24- 6704 है, इस दौरान पुलिस ने मरार निवासी गुड्डू मिश्रा के निशानदेही पर बिक्री की गई चोरी की काला सफेद रंग की केटीएम 200 ड्यूक बाइक भी बरामद की इसे पुरानी मंडप के पुरुषोत्तम कुमार के घर से बरामद किया गया है,
पुलिस ने पुरुषोत्तम के घर से बाइक का वास्तविक नंबर प्लेट भी बरामद किया, रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ने कहा कि पिछले कई दिनों से चोरी किए गए बाइक की नंबर प्लेट बदलकर बिक्री करने की सूचना मिल रही थी जिसकी पड़ताल करने के लिए टीम गठित की गई, वही रामगढ़ एसडीपीओ ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रोशन तिर्की गुड्डू मिश्रा और पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इस छापेमारी अभियान में रामगढ़ थाना के कई अधिकारी मौजूद थे।