खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर नक्सलबाड़ी में एक बैठक हुई . इस बैठक बैठक में नेताओं ने कहा कि विधानसभा नक्सलबाड़ी- माटिगड़ा तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन नलिनी रंजन राय है। इस फैसले का सम्मान सभी कार्यकर्ताओं को करना है. सभी को मिलकर चुनावों में विजय पानी है.
कोई कार्यकर्ता पार्टी इसके विरुद्ध जाता है तो उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा. बैठक में मौजूद तृणमूल कांग्रेस के रंजन सरकार ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर पुलिस गंभीर है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील को लेकर लगातार भौतिक सत्यापन करने, किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके मद्देनजर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
वहीं, निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण निष्पक्ष, स्वतंत्र व स्वच्छ मतदान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सही तरीके से तैयारी की गयी है और हमलोग आयोग द्वारा कोविड 19 से संबंधित व सभी जारी निर्देश का अनुपालन कर भी रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों द्वारा साजिश शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला होना एक साजिश रची गयी है और इसी साजिश के तहत उनपर हमला किया गया है, जिन्हें कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।