देश /डेस्क
अक्सर लोगों की मदद करने के लिए जाने जाने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद को आज लोगो की नाराजगी झेलनी पड़ रही है ।दरअसल आज शिवरात्रि है और पूरे देश में शिव रात्रि का त्योहार हर्सोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है ।लेकिन अभिनेता सोनू सूद ने आज ट्विटर पर ज्ञान देने की कोशिश की ,जिसके बाद वो निशाने पर आ गए और सोशल मीडिया यूजर अब उनसे माफी की मांग कर रहे है ।
क्या है पूरा मामला
सोनू सूद ने आज महा शिवरात्रि के मौके पर अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने लोगो से अपील करते हुए लिखा कि शिव भगवान की फोटो साझा करके नहीं किसी की मदद करके महा शिवरात्रि मनाए । फिर क्या था देखते ही देखते उनके इस मैसेज को लोगो ने हाथो हाथ लिया और यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया ।#WhoTheHellAreUSonuSood ट्रेंड कर रहा है और हजारों लोगो ने सोनू सूद को आड़े हाथों लिया है ।

प्रज्ञा वाजपेई नाम कि यूजर लिखती है हमें कैसे अपना त्योहार मनाना है हम जानते है ,मुफ्त का ज्ञान मत दीजिए उसी तरह हम कैसे अपना त्योहार ।उसी तरह अभी तक हजारों लोग सोनू सूद से माफी की मांग कर चुके है ।


बढ़ते विवाद के बाद सोनू सुद ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया और उन्होने भी फोटो साझा कर लोगो को शिवरात्रि की बधाई दी है ।सवाल उठता है कि कभी होली पर पानी बचाने का ज्ञान तो कभी सावन में दूध बचाने का ज्ञान देने की बात ही इन अभिनेता अभिनेत्री को क्यों सूझती है ।