किशनगंज /संवादाता
किशनगंज पुलिस ने शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । एसपी श्री कुमार आशीष ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान में अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर फिरोज आलम उर्फ बाबा एवं नबाब अली को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार तस्कर के पास से 02 ऑटोमैटिक देशी पिस्टल, 04 मैगजीन, 7.65 एमएम का 07 जिंदा कारतूस, एक चारपहिया, 03 मोटरसाईकल, नकद-4000 ₹ एवं 2 मोबाईल भी बरामद किया गया है । एसपी श्री कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कोचाधामन थाना क्षेत्र में फिरोज आलम उर्फ बाबा के द्वारा अपनी गिरोह के साथ मिलकर अवैध रूप से हथियार, गांजा, स्मैक एवं शराब की तस्करी की जा रही है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु एक विशेष जांच टीम का गठन अनवर जावेद अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रशिक्षु डी0एस0पी0 मनीष चंद्र चौधरी, पु0अ0नि0 सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कोचाधामन, पु0अ0नि0 इकबाल अहमद खाँ, थानाध्यक्ष पौआखाली, सुमित एवं प्रमोद दोनों तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
एसपी श्री कुमार आशीष ने बताया कि
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर फिरोज आलम उर्फ बाबा एवं उसके सहयोगी नवाब अली को 02 ऑटोमैटिक देशी पिस्टल, 04 मैगजीन, 7.65 एमएम का सात जिंदा कारतूस, 01 मारुति कार, 03 मोटरसाइकिल, 4000 ₹ नकद एवं 02 मोबाइल सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में फिरोज आलम उर्फ बाबा के द्वारा बताया गया कि हमलोगों का गिरोह है, जिसमें बहुत सारे सदस्य शामिल है।
ये सभी लोग मिलकर अवैध हथियार, कारतूस, गांजा, स्मैक एवं शराब की तस्करी तथा चोरी के वाहनों का खरीद -बिक्री, बंगाल एवं नेपाल ले जाकर करते हैं।फिरोज ने बताया कि विगत कुछ महीनों में कोचाधामन थाना क्षेत्र के दर्जनों चोरी की गई मोटरसाइकिल को नेपाल एवं बंगाल में अपने सहयोगी के साथ मिलकर बेचे है। बंगाल एवं अन्य जगहों से हथियार, कारतूस, गांजा, स्मैक एवं शराब को लाकर कोचाधामन थानाक्षेत्र में बेचते है। एसपी श्री कुमार आशीष ने बताया कि फिरोज का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसपर कोचाधामन थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज है ।श्री कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड संख्या-66/21, दिनांक-08.03.21, धारा-401/413/414 एवं 25(1-B) (1-AA)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।