किशनगंज :जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति/जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति/जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई।इस बैठक में पीडीएस विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न उठाव व वितरण,सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न उठाव,सबूत चना वितरण ,किरासन तेल उठाव व वितरण,पीडीएस दुकानों का निरीक्षण,राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन व नए राशन कार्ड वितरण ,अवैध एलपीजी,आरटीपीएस मामला समेत धान अधिप्राप्ति तथा अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा हुई।


डीएम के द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई। सभी मार्केटिंग ऑफिसर तथा सभी सहायक गोदाम प्रबंधक भी उपस्थित थे।
समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न आपूर्ति हेतु खाद्यान्न का उठाव व वितरण में ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए,इसे गंभीरता से लेते हुए पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायगी।।

खाद्यान्न उठाव के तुरंत बाद वितरण करना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पीडीएस डीलर का औचक निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार लाइसेंस रद्द करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करें।साथ ही, किरासन तेल के उठाव व वितरण तथा राशन कार्ड वितरण की समीक्षा कर डीएम ने आवश्यक निर्देश एसडीएम को दिया। मुख्य रूप से दिनांक 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन पर विमर्श हुआ।तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया।


धान अधिप्राप्ति के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य 60000/-mt के विरुद्ध 82.58 प्रतिशत प्राप्त धान अधिप्राप्ति उपरांत सीएमआर निर्गत आदि के बिन्दु पर अबतक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 6571 कृषकों से 49547.17 एमटी धान खरीदी हुई है।उक्त धान के समतुल्य सीएमआर की मात्रा 33196.60 एमटी है,जिसमे सीएमआर केंद्र पर 19359 एमटी सीएमआर जमा किया जा चुका है,जिसकी भुगतेय राशि ₹ 539728920/-(अर्थात् 717 लॉट) होती है। इस प्रकार 58.32% सीएमआर केंद्र पर सीएमआर जमा हुए है, जिसमे 699 लॉट का भुगतान किया जा चुका है और 18 लॉट का भुगतान लंबित है।


समीक्षा उपरांत जिलाधिकारी ने सीएमआर उठाव प्राथमिकता के रूप में करते हुए समतुल्य राशि का ससमय भुगतान का निर्देश दिया तथा सीएमआर गोदाम में आवश्यक डाटा,कागजात संधारित करने हेतु एसएफसी के प्रबंधक को निर्देश दिया।
टास्क फोर्स की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी,डीएम/एसएफसी एवं संबंधित पदाधिकारी,सभी सहायक गोदाम प्रबंधक व अन्य मौजूद थे।।

किशनगंज :जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति/जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!