देश :पंजाब सरकार ने प्रशांत किशोर को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा ,एक रुपया होगा वेतन , मिलेगी मंत्रियों वाली सुविधा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह  ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पंजाब में अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया  है। उन्हें पंजाब में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रशांत किशोर  सिर्फ 1 रुपए वेतन पर कार्य करेंगे। लेकिन सरकार ने  उन्हें बंगला, दफ्तर, टेलिफोन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कही है ।


मुख्य मंत्री कार्यालय द्वारा जारी सेवा शर्तों में बताया गया है कि प्रशांत किशोर का कार्यकाल अमरिंदर सिंह के पंजाब सीएम के रूप में कार्यकाल के बराबर होगा। उन्हें एक निजी सचिव, एक निजी सहायक, एक डेटा एंट्री ऑपरेटर, एक क्लर्क और दो चपरासी भी दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि अभी प्रशांत किशोर बंगाल  टीएमसी के चुनावी रणनीति पर कार्य कर रहे हैं और टीएमसी में उनकी वजह से कई नेताओं ने बगावत भी किया है और अब उन्हें पंजाब में जिस तरह से मंत्री का दर्जा दिया गया है उससे समझा जा सकता है की कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें चुनावी वैतरणी पार करवाने के लिए ही यह ओहदा दिया है ।मालूम हो कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पूर्व में भी प्रशांत किशोर की तारीफ कर चुके है ।






[the_ad id="71031"]

देश :पंजाब सरकार ने प्रशांत किशोर को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा ,एक रुपया होगा वेतन , मिलेगी मंत्रियों वाली सुविधा

error: Content is protected !!