किशनगंज :जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का 70 वा जन्म दिवस मनाया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटयारी पंचायत अंतर्गत पुल चौक स्थित जदयु कार्यालय में सोमवर को प्रखण्ड अध्यक्ष साहीद आलम के अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।केक काटकर मनाया गया। जिसमें जदयू के सभी कार्यकर्ता शामिल थे ।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का जन्मदिन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से मुख्यमंत्री के स्वस्थ जीवन की कामना की और उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामना दी।







मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने वाले जदयू कार्यकर्ताओं में प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, प्रखंड सचिव रामजन्म सिंह, मनोज खतबे,मुकेश कुमार, जमील उद्दीन, मास्टर हरीश शर्मा, अनिसुर रहमान ,बलदेव शाह, फरमोदीन, फिरदोस आलम, सुदामा दास, वसीम आलम ,अयूब आलम, महेंद्र ठाकुर, मेहर चंद दास इत्यादि जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया। बता दें सियासत के चाणक्य कहे जाने वाले सीएम नीतीश कुमार आज 70 साल के हो गए हैं।






1 मार्च 1951 को पटना जिला के बख्तियारपुर में जन्मे ‘मुन्ना’ जिसे आज देश और दुनिया नीतीश कुमार के नाम से जानती है। छात्र राजनीति में आने के बाद नीतीश कुमार ने पहली बार 1977 में विधानसभा चुनाव हरनौत से लड़ा, लेकिन वो हार गए। इसके बाद 1980 में एक बार फिर हरनौत से उन्‍हें शिकस्त मिली, लेकिन नीतीश कुमार ने हिम्मत नहीं हारी। आखिरकार 1985 में हरनौत से नीतीश कुमार शानदार जीत हासिल की और विधायक बने, इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का 70 वा जन्म दिवस मनाया

error: Content is protected !!