किशनगंज /संवादाता
किशनगंज /संवादाता
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर गाछपाडा खाड़ी बस्ती के महादलित टोला में खिचड़ी का वितरण पूर्व विधायक श्री मास्टर मोजाहिद आलम के द्वारा किया गया। चकला पंचायत में स्थित कोडोवा इंस्टीट्यूट में बच्चों के बीच कलम कापी का वितरण किया गया।
जदयू जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री नौशाद आलम की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ केक काट कर जन्म दिन मनाया गया। और कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत डेरामारी पंचायत अन्तर्गत मध्य विधालय मोरमारी में केक काटकर जन्मदिन मनाया एवं +2 उच्च विधालय बिशनपुर में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विकार दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम , कलम / कापी बच्चों के बीच वितरण किया और वेसहारा महिलाओं साड़ी वितरण किया, अलफाजोद्दीन मेमेरियल ट्रस्ट बिशनपुर में वॉली बोल का कार्यक्रम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोचाधामन में मरिजों को फल वितरण कियें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सह-पूर्व विधायक ठाकुरगंज श्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक श्री मास्टर मोजाहिद आलम, पूर्व अध्यक्ष सह सदस्य सिंडिकेट सदस्य, पूर्णियां विश्वविद्यालय प्रोo बुलन्द अखतर हाशमी जिलाध्यक्ष छात्र जदयू इन्तसार आलम,पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम,रियाज आलम, जानकी सिन्हा, मजलूम हक, नुर इस्लाम नुरी, बल राम दास, मुमताज अंसारी, रिंकी देवी, पार्वती देवी, दानिश इकबाल, मो0 सुफियान, जाहिद आलम, अबसार सिद्दीकी, शमावत्ती देवी, डा. जुबैर हुदवी, तनवीर आलम, जुनैद आलम, कैसर राही, मुख्तार सऊद, जलाल उद्दीन, मुनाजिर आलम, मोजीबीर रहमान, बाबर आलम, सुरज रजक, सद्दाम भारती, मोजीबीर रहमान, डा. आजाद आलम, आफाक आलम, डा. बब्लू इस अवसर पर उपस्थित रहे ।