किशनगंज :बहादुरगंज में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोमवार के दिन तीन पैक्सों के चुनाव हेतु चिन्हित किये गए पन्द्रह मतदान केंद्रों में प्रशासनिक निगरानी में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में निशन्द्रा, देसियाटोली एवम चंदवार पंचायत में बने पैक्सों के लिए तीन अध्यक्ष एवम एससी/एसटी कोटा दो सदस्य एवम दो पिछड़ा,दो अति पिछड़ा एवम पांच सामान्य सदस्य पद के तहत के लिए चुनाव की प्रकिर्या अपनायी जा रही है।जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय की सूची के अनुसार कुल 5,932 मतदाता इस मतदान में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिसमे की चंदवार पंचायत में कुल 2641 मतदाता,देसियाटोली पंचायत में 1969 मतदाता,एवम निशन्द्रा पंचायत में कुल 1502 मतदाता मतदान करेंगें।जिसमे की चंदवार पंचायत में कुल 1320 मतदाता,देसियाटोली पंचायत में 1160 मतदाता एवम निशन्द्रा पंचायत में कुल 750 मतदाताओं ने मतदान किया।

वहीं निशन्द्रा पंचायत में हो रहे पैक्स चुनाव पर केवल अध्यक्ष पद का ही चुनाव सम्पन्न हुआ है एवम अन्य कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया है।

वहीं देशियाटोली पंचायत में हो रहे पैक्स चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर एससी/एसटी कोटा एवम पिछड़ा वर्ग कुल मिलाकर चार सदस्यों का चुनाव निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुई है एवम अन्य पदों पर बैलेट पेपर के जरिये मतदान सम्पन्न हुई है।

साथ ही साथ चंदवार पंचायत में हो रहे पैक्स चुनाव में पिछड़ा कोटी के दो सदस्य का निर्विरोध चयन हो गया है एवम अन्य पदों पर चुनाव की प्रकिर्या सम्पन्न हो गई है।

वहीं मतदान सम्पन्न होने के पश्चात मतदान केंद्रों में तैनात सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में बज्रगृह को पूरी सुरक्षा के साथ प्रखंड मुख्यालय के समीप बने टाउन हॉल परिसर में रखवाया जाएगा एवम मंगलवार के दिन मतगणना की परकिर्या सम्पन्न की जाएगी।हालांकि बज्रगृह को रखे जाने वाले टाउन हॉल परिसर के समीप पूर्व से ही प्रशासनिक स्तर से पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है एवम टाउन हॉल परिसर के 100 गज की दूरी पर चारो तरफ धारा 144 लागू कर दी गई है।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि चिन्हित किये गए सभी मतदान केंद्रों में कुल मिलाकर 52.83 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुआ है।

किशनगंज :बहादुरगंज में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

error: Content is protected !!