बंगाल :सरस्वती पूजा कल , छात्रों में जबरदस्त उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा कल मंगलवार को की जाएगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सिलीगुड़ी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं. सुबह से ही युवक और बच्चे मां सरस्वती की प्रतिमा अपने पूजा पंडाल की तरफ ले जाते रहे.

हालाकि इस बार कोरोना के कारण पूजा में रौनक फीकी पड़ सकती है, लेकिन छात्रों में पूजा को लेकर एक गजब का उत्साह देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक मां सरस्वती की पूजा के लिए हर जगह लोग तैयारी कर रहे थे .






पूजा के लिए श्रद्धालु आकर्षक पंडाल तैयार कर देवी की प्रतिमाएं सजा रहे थे .बता दें कि वसंत पंचमी के विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है. सरस्वती पूजा कर रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि इसी दिन शब्दों की शक्ति मनुष्य की झोली में आई थी. पूजा को लेकर नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों के शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में मां सरस्वती की मूर्तियां रखी गई है . पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहे हैं .पंडालों में भव्य रोशनी के लिए लाइट से लगाए गए है. वातावरण भक्तिमय हो गया है. समाजिक दूरी का पालन करते हुए कई पूजा पंडालों के पास कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. पूजा की तैयारी में जुटे छात्र विष्णु साह, एजाज सेख , रविन शर्मा , पप्पू यादव आदि बताते हैं कि सरस्वती पूजा का इंतजार हम लोग को साल भर से रहता है. पूजा नजदीक आते ही मन में काफी उत्साह भर जाता है.वहीं दूसरी तरफ बाजार में भी काफी चहल पहल रही. प्रसाद व फलों की दुकानें छात्रों की भीड़ से उमड़ी रही.






बंगाल :सरस्वती पूजा कल , छात्रों में जबरदस्त उत्साह

error: Content is protected !!