किशनगंज : पैक्स चुनाव !टेढ़ागाछ में 51.43% हुआ मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर एवं झाला में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह के समय तो मतदान की गति कुछ धीमी थी। जैसे-जैसे समय बीतता गया वोटरों में मतदान करने का उत्साह बढ़ता गया।






डाकपोखर पंचायत में कुल 2300 मतदाताओं में 1092लोगों ने मतदान किया।वहीं झाला पंचायत में 1995 में 1117 लोगों ने मतदान का प्रयोग किया। टेढ़ागाछ में 51.43 प्रतिशत हुआ मतदान।झाला पंचायत से चार उम्मीदवार एवं डाकपोखर से दो उम्मीदवार का भाग्य बक्से में कैद है।

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर वरीय अधिकारियों की टीम बूथों का जायजा लेती रही। भीड़ के बावजूद वोटरों ने धैर्य के साथ कतार में लगे रहे और अपनी बारी आने पर मतदान किया।






जोनल मजिस्ट्रेट सह भूमि उपसमाहर्ता अफाक आलम,अबर्जबर, जोनल मजिस्ट्रेट सह जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीन कुमार झा,रणजीत कुमार, टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित, अंचलाधिकारी अजय कुमार चौधरी,सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार,बीसीओ साजिद अली ने बुथो का निरीक्षण कर रहे थे। कड़ी सुरक्षा व शांतिपूर्ण माहौल में दोनों पंचायतों में चुनाव संपन्न हुआ।पैक्स चुनाव का मतगणना मंगलवार की सुबह से टेढ़ागाछ हाईस्कूल प्रांगण में होगा।






किशनगंज : पैक्स चुनाव !टेढ़ागाछ में 51.43% हुआ मतदान

error: Content is protected !!