बिहार :बलात्कार के आरोपी प्रिंसिपल को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

पटना में पॉक्सो कोर्ट ने मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी निजी स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल अरविंद कुमार को को फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में 1 लाख जुर्माना अदा करने का आदेश भी दिया है। कोर्ट ने इसके अतिरिक्त स्कूल के अध्यापक अभिषेक कुमार को उम्रकैद और 50 हजार की सजा सुनाई है।






गौरतलब हो कि फुलवारीशरीफ के मित्र मंडल कालोनी के न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल की 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ 18 नवम्बर 2018 को दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल को आरोपित बनाया गया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद सभी ने इसका स्वागत किया है ।






बिहार :बलात्कार के आरोपी प्रिंसिपल को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

error: Content is protected !!