किशनगंज /संवादाता
सुबह 6.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक हुआ मतदान
पैक्स निर्वाचन, 2021 हेतु मतदान जिला के तीन प्रखण्ड के नौ मतदान केंद्र पर स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा प्राथमिक कृषि साख सोसायटी समितियों (पैक्स) के स्वच्छ ,शांतिपूर्ण व भयरहित मतदान हेतु जिले के वरीय पदाधिकारियों को सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी के रूप प्रतिनियुक्त किया गया था।

मालूम हो कि पैक्स चुनाव हेतु मतदान पूर्वाहन 6:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक जिले के कुल 03 प्रखंडों बहादुरगंज,ठाकुरगंज व टेढ़ागांछ में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। बहादुरगंज के तीन,टेढ़ागाछ के दो तथा ठाकुरगंज के चार पैक्स अर्थात् कुल 9 पैक्स का मतदान हुआ है। टेढ़ागाछ में मतदान प्रतिशत लगभग 51.43 प्रतिशत रहा।
विदित हो कि पैक्स चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों को 03 सुपर जोन में विभक्त कर कुल 03 सुपर जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी तथा 09 जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रबंधन का सफल व्यवस्था करेंगे।तद्नुसार सभी दंडाधिकारी प्रातः से ही लगातार मतदान केंद्रो का भ्रमण कर रहे थें।
पैक्स चुनाव को शांतिपूर्वक, स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतू पर्याप्त गश्ती सह संग्रहण दल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ,जिसका दूरभाष नंबर 06456225152 है,जो मतगणना तक कार्यरत रहेगा।
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। साथ ही, मतगणना केंद्रों पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है जो दिनांक 16/02/2021 को संबंधित प्रखण्ड में सम्पन्न होगी। संबंधित प्रखण्ड के बीडीओ निर्वाची पदाधिकारी है।