देश /डेस्क
बेंगलुरु से ग्रेटा टूल किट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद राजनैतिक घमासान मच चुका है ।मालूम हो कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस हिंसा को लेकर ग्रेटा द्वारा जारी टूल किट बनाने का आरोप दिशा रवि पर है। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है और कोर्ट में दिशा ने यह स्वीकार भी किया है कि उसने टूल किट को एडिट किया था ।लेकिन इन सबके बावजूद कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी दिशा का समर्थन कर रही है और नेताओ द्वारा दिशा की गिरफ्तारी को अनुचित बताया जा रहा है ।
दिशा के समर्थन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया और उसकी गिरफ्तारी को अनुचित बताया है ।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से
फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से ।
जबकि राहुल गांधी ने कहा कि बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे बोल कि सच ज़िंदा है अब तक!वो डरे है ,देश नहीं ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर दिशा कि गिरफ्तारी को अनुचित बताया है और कहा कि 21 वर्षीय दिशा की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है साथ ही कहा कि किसानों का समर्थन करना अपराध नहीं है ।
दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध करने पर बीजेपी नेताओ ने प्रियंका गांधी वाड्रा,राहुल गांधी,अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है ।बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि रिंकू शर्मा की हत्या पर चुप्पी और दिशा रवि की गिरफ्तारी पर ट्वीट , भगवान से डरिए । श्री मिश्रा ने साथ ही कहा कि इतिहास आपको वोट बैंक के लिए देश, समाज, धर्म को बेचने वाले गिरे हुए नेता के रूप में याद रखेगा
श्री मिश्रा ने कहा कि दुःखद है कि दिल्ली की कुर्सी का उपयोग आप देश के खिलाफ साजिश के लिए कर रहे हो ।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह दिशा_रवि हो यां कोई और ।
बता दे की दिशा 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ जारी है । दिशा से पूछताछ में गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा और लालकिले पर तिरंगे के अपमान को लेकर कई साजिशों पर से पर्दा उठने की संभावना जताई जा रही है ।