बिहार :गैंगवार में मारा गया कोशी दियारा क्षेत्र का अपराधी मौसम यादव।पोस्टमार्टम के लिए शव लाया गया सदर अस्पताल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /सहरसा

सहरसा जिले के सलखुआ थाना अंतर्गत पूर्वी कोशी तटबंध के भीतर चिड़ैया ओपी क्षेत्र के ताजपुर गांव के समीप रविवार की शाम दो गुटों में हुए गैंगवार में दर्जनों राउंड चली गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा दियारा इलाका दहल उठा।जिसमें एक गुट के 30 वर्षीय मौसम यादव नामक कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मालूम हो कि चिड़ैया ओपी क्षेत्र के करहरा निवासी सुभाष यादव का पुत्र मौसम यादव की गैंगवार में गोलियों से छलनी कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है । घटना की वजह आपसी रंजिश बताया जा रहा है।मौसम यादव का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शव सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है।पूर्वी कोशी तटबंध के भीतर दियारा क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है।






वहीं कोशी दियारा वासियों को बड़ी आपराधिक घटना होने की डर फिर से सताने लगा है।जानकारी अनुसार रविवार की देर शाम बदमाश मौसम यादव व दुसरे गुट में गोलीबारी की घटना घटी है जिसमें कुख्यात अपराधी मौसम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।घटना के बाबत मृतक मौसम यादव के परिजनों की माने तो रामानन्द यादव पहलवान के पुत्र रौशन यादव और उसके गिरोह पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।वहीं पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा मौसम यादव की गैंगवार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।घटना स्थल से करीब आधा दर्जन खोखा बरामद किया गया है।गोलीबारी घटना की जांच की जा रही है।फिलहाल पोस्टमार्टम कराने के लिए शव सदर अस्पताल लाया गया है।






बिहार :गैंगवार में मारा गया कोशी दियारा क्षेत्र का अपराधी मौसम यादव।पोस्टमार्टम के लिए शव लाया गया सदर अस्पताल

error: Content is protected !!