बिहार :सूबे के 38 आईपीएस अधिकारियों का किया गया तबादला ,कई जिले के एसपी का भी हुआ ट्रांसफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

2021 के आगमन के कुछ घंटे पहले राज्य सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है ।ट्रांसफर पोस्टिंग को अपराधिक वारदातो पर अंकुश लगाने के रूप में देखा जा रहा है ।मालूम हो कि सरकार ने पुलिस महकमे में नव प्रोन्नत वरीय आईपीएस अधिकारियों समेत कुल 38 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. वहीं एक दर्जन जिलों के एसपी बदले गए हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद किया गया यह बड़ा तबादला है ।मालूम हो कि चंचल कुमार को सामान्‍य प्रशासन विभाग की कमान सौंपी गई है.बिहार राज्‍य योजना पर्षद की परामर्शी पुलिस महानिदेशक शोभा अहोतकर को बिहार गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा का महानिदेशक व समादेष्‍टा बनाया गया है..

राज्य के तीन दर्जन से अधिक आइपीएस अधिकारियों का साल के अंतिम दिन तबादला कर दिया गया.गृह विभाग ने गुरुवार की देर रात इसकी अधिसूचना जारी की. एडीजी से डीजी में प्रमोशन पाने वाली शोभा ओहतकर को होमगार्ड और अग्निशमन का महानिदेशक सह महासमादेष्टा बनाया गया है..निर्मल कुमार आजाद एडीजी रेल,बनाए गए हैं। अब तक आइजी मुख्यालय की जिम्मेदारी निभाने वाले नैयर हसनैन खान प्रमोशन पाकर एडीजी हो गए हैं ।

उन्हें आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा वे एडीजी प्रोविजनिंग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
गृह विभाग की विशेष शाखा के विशेष सचिव सुनील कुमार को एडीजी में प्रमोशन देते हुए विशेष निगरानी इकाई भेजा गया है. एटीएस के डीआइजी विकास वैभव प्रमोशन के बाद गृह विभाग की विशेष शाखा के विशेष सचिव बनाए गए हैं…

रविंद्रन शंकरण को एडीजी एटीएस,अमित कुमार जैन को एडीजी बिहार मानवाधिकार आयोग और कमल किशोर सिंह को एडीजी,राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी दी गई है…वहीं अमित जैन को एडीजी मानवा- धिकार आयोग, पारसनाथ को आइजी बजट से प्रमोशन देकर इसी विभाग का एडीजी,अनिल किशोर यादव को आइजी प्रशिक्षण से प्रमोशन देकर एडीजी कमजोर वर्ग, बच्चू सिंह मीणा को आइजी विशेष शाखा से प्रमोशन देकर एडीजी सुरक्षा और आइजी पूर्णिया रत्न कटियार को आइजी आधुनिकीकरण की जवाबदेही दी गई है…

मालूम हो कि कई डीआइजी रैंक के अफसरों के क्षेत्र बदले गए हैं.अब मनु महाराज, मुंगेर की जगह सारण क्षेत्र के डीआइजी होंगे.. सुरेश चौधरी को सहरसा के डीआइजी से प्रमोशन देकर देकर पूर्णिया का आइजी बनाया गया है.. पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहीं लिपि सिंह को सहरसा का एसपी बनाया गया है.. राज्यपाल के परीसहाय राकेश दुबे को एटीएस के एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है..

12 जिलों के एसपी का भी किया गया तबादला

भागलपुर की नई एसएसपी के तौर पर निताशा गुड़िया को पदभार मिला है ।जबकि आदित्य कुमार गया, धुरत सायली को नवादा, हरिप्रसाथ एस को नालंदा,आशीष भारती को रोहतास, राकेश कुमार को कैमूर, आनंद कुमार को गोपालगंज, सुशांत कुमार सरोज नवगछिया, कार्तिकेय शर्मा को शेखपुरा, संतोष कुमार को छपरा, दया शंकर को पूर्णिया, लिपि सिंह को सहरसा और फुलवारी डीएसपी संजय भारती को शिवहर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है…

बिहार :सूबे के 38 आईपीएस अधिकारियों का किया गया तबादला ,कई जिले के एसपी का भी हुआ ट्रांसफर

error: Content is protected !!