किशनगंज :एसएसबी ने तस्करी का मवेशी किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद

इंडो नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी कि (ई) कंपनी बीओपी डुब्बाटोला के जवानों द्वारा सोमवार की अहले सुबह नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 7 मवेशी को जप्त किया गया है .

मामले की जानकारी देते हुए डुब्बाटोला बीओपी प्रभारी एसआई कैलाश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में बॉर्डर पिलर संख्या 136 के समीप सुबह करीब 3 बजे यह कार्रवाई की गई. जिसमें 07 मवेशी को जप्त किया गया.वही तस्कर मवेशियों को छोड़कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे ।मालूम हो कि एसएसबी द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार तस्करो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ,जिससे तस्करो में हड़कप मचा हुआ है ।

किशनगंज :एसएसबी ने तस्करी का मवेशी किया जप्त

error: Content is protected !!