गलगलिया /चंदन मंडल
आस्था के महापर्व छठपूजा के मद्देनजर श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा छठ घाटों की स्थिति जानने के लिए सोमवार को ठाकुरगंज बीडीओ श्रीराम पासवान ने गलगलिया स्थित भारत नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी के घाट सहित गलगलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न तालाब के घाटों का निरीक्षण किया।
बीडीओ ने छठ घाट स्थल के साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों के कौन कौन सी सुविधा हो पाएगी इसे तत्काल करने की निर्देश दिए। इस दौरान ठाकुरगंज बीडीओ श्रीराम पासवान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालु समाजिक दूरी का पालन कर अर्घ्य अर्पित करेंगे।
उन्होंने कहा कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने छठ व्रतियों को जाने के लिए सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करने, बिजली की व्यवस्था करने, छठ घाट की सफाई करने सहित आदि का निर्देश दिए। इस मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान के अलावे गलगलिया थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश व भातगांव पंचायत के मुखिया बृज मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सहित सीमावर्ती क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।