बिहार : एसएसबी और नेपाल पुलिस की हुई बैठक , चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा की गई सील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया/चंदन मंडल

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एसएसबी तथा नेपाल के एपीएफ व पुलिस की एक बैठक की गई। किशनगंज जिले में विधानसभा चुनाव 7 नवम्बर शनिवार को है। इसके मद्देनजर गुरुवार से भारत नेपाल सीमा पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार नेपाल में सामान ले जाने की अनुमति दी गई थी , लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसबी 41 वीं वाहिनी के भातगांव बीओपी में एसएसबी , नेपाल के एपीएफ एवं पुलिस ने एक बैठक कर 72 घंटों के लिए यानी गुरुवार से भारत नेपाल सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

ताकि सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचला जा सके व भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके। एसएसबी के अधिकारी ने कहा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर अपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने पर बल दिया गया ।

उन्होंने कहा चुनाव के लेकर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए भारत-नेपाल सीमा की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी द्वारा सख्त पहरेदारी की जा रही है। साथ ही स्तंभ संबंधी मुद्दों से निपटने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने व अराजक तत्वों के घुसपैठ को रोकने पर  पूरी तरह से  बल दिया गया।

इस बैठक में डांगुजोत बी कम्पनी के इंस्पेक्टर पेम थिनले, डी कम्पनी कादोमनीजोत के इंस्पेक्टर पल्लब दास व सी कम्पनी के इंस्पेक्टर प्रदीप बर्मन सहित नेपाल पुलिस उपस्थित थे।

बिहार : एसएसबी और नेपाल पुलिस की हुई बैठक , चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा की गई सील

error: Content is protected !!