बिहार :ये मेरा अंतिम चुनाव है -नीतीश कुमार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पूर्णिया के धमदाहा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है , अंत भला तो सब भला यह कह कर उन्होंने अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की ।

मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार अभी 69 साल के हैं और उन्होंने यह बयान देकर लोगों को चौका दिया है ।

बिहार में शनिवार को अंतिम चरण का चुनाव होना है और उससे पूर्व उनकी इस घोषणा से कई तरह के मायने निकाले जा रहे है ।सीएम की घोषणा के बाद जदयू नेता नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश जी की सादगी से पूरा देश वाकिफ है और दो चरणों में हुए चुनाव में हमें जनादेश मिला है साथ ही कहा कि उन्होंने अपनी बात रखी है, लेकिन जनता का पूरा प्यार हमारे साथ है । वहीं आरजेडी नेता मृतुन्जय तिवारी का कहना है कि नीतीश कुमार ने अपनी विश्वसनीयता खो दिया है और हार के डर से वो ऐसी अपील कर रहे है ।

बिहार :ये मेरा अंतिम चुनाव है -नीतीश कुमार

error: Content is protected !!