किशनगंज :बहादुरगंज में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत एसआरजी तृप्ति चटर्जी ने नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 महादलित टोला में जाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।वहीं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसआरजी तृप्ति चटर्जी ने महादलित टोले की महिलाओं एवम पुरुषों को आगामी सात नवम्बर को मतदान करने के प्रति जागरूक किया।


इस दौरान अपील करते हुए एसआरजी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग जाकर निर्धारित मतदान केंद्रों में मतदान करने का कार्य करें,ताकि एक अच्छे एवम स्वछ समाज के निर्माण में हम अपना योगदान कर सके।
वहीं कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए मास्क लगाकर ही एवम सोशल डिस्टेंस का पालन कर मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए भी आमजनो को कहा गया।


वहीं मौके पर मौजूद शिक्षा सेवक रंजन कुमार बसाक ने सभी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार प्रत्येक नागरिक का एक सम्मान है।सभी लोग निष्पक्ष एवम निडर होकर एक नए समाज के निर्माण हेतु मतदान अवश्य करें।

किशनगंज :बहादुरगंज में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान