किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
12वे रबीउल अव्वल के अवसर पर बहादुरगंज अलीहुसैन चौक पर मुस्लिम सप्रदाय के लोगों ने मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मनाया पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मस्जिदों एवम मदरसों में जाकर जश्न ए इर्द मिलादुल नबी में शिरकत फ़रमाकर फातिया अदा किया।

साथ ही साथ पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया।
वहीं कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए लोगों ने मस्जिदों एवम मदरसों में सरकार की आमद मरहबा के नारों को लगाकर मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से जश्न ए मिलादुल नबी के महापर्व को मनाया।इस अवसर पर मुख्य रूप से अलीहुसैन चौक स्थित मस्जिद के इमाम मो रशीदी,कार्यकर्ता मेहदी हुसैन,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम,कार्यकर्ता मो सोनू,एहसान अलाम, नफीस आलम के साथ ही साथ सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।