देश /डेस्क
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मार देने का मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कि कुलगाम के वाई के पूरा में यह हमला किया गया ।आतंकियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन सहित अन्य दो नेताओ को गीली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई है ।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और आज बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने फिदा हुसैन के घर में जुटे हुए है ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
इस दुखद घटना के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है ,कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा ।
वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से किसी भी तरह से राष्ट्रवादी जुनून और ज़ज्बा कमज़ोर नहीं होगा।उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी इस तरह की शैतानी हरकतें हुई हैं तब इंसानियत और मज़बूत होकर उभरी है ।मालूम हो कि गुरुवार की देर शाम तीनों बीजेपी नेताओं की हत्या कि गई थी ।