किशनगंज :जिला पदाधिकारी ने बज्र गृह का किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बाजार समिति स्थित बज्र गृह का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया ।मालूम हो कि बाजार समिति प्रांगण में निर्वाचन को लेकर की जा रही तैयारियों यथा मतगणना कक्ष निर्माण, बज्र गृह से संपर्क सड़क/ पहुंच पथ की स्थिति व मरम्मति,मिट्टी भराई का कार्य ,साफ सफाई, बैरीकेडिंग,शौचालय की उपलब्धता आदि का जायजा जिला पदाधिकारी के द्वारा लिया गया। साथ ही, चुनाव आयोग द्वारा निर्गत covid 19 प्रोटोकॉल के आलोक में मेडिकल टीम की व्यवस्था रखने हेतु स्थान व स्वस्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि के बिंदु पर भी समीक्षा की गई ।

जिला पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम में मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम जमा करने की व्यवस्था, ईवीएम व वीवीपैट को सुरक्षित रखने हेतु सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था ,मतगणना के दिन काउंटिंग की व्यवस्था को लेकर कर्मियो और पदाधिकारियों के बैठाने की व्यवस्था,चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को समय- समय पर गिनती किए गए मत का अद्यतन सूचना देने ,सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन् आदि की व्यवस्था का अवलोकन भी किया और त्वरित गति से कार्य पूर्ण कराने हेतु सम्बंधित कार्यपालक अभियंता की निर्देशित किया गया।

किशनगंज :जिला पदाधिकारी ने बज्र गृह का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!