किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर बहादुरगंज थाने की पुलिस इन दिनों लगातार शराब बंदी को लेकर अभियान चला रही है।खासकर आदिवासी टोले एव विभिन्न गाँव में देशी शराब निर्माण की गुप्त सूचना पर लगातार पुलिस बल के द्वारा छापामारी अभियान की जा रही है।

इसी कड़ी में मंगलवार के दिन भी थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासमनी,झिलझिली,नतवापारा सहित कई आदिवासी टोलों में बहादुरगंज पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब निर्माण होने की सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया।जिसमें की लगभग 400 लीटर महुवा जावा को जब्त कर विनिष्ट करने का कार्य किया गया।
वहीं इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसबल के द्वारा शराबबंदी अभियान के तहत छापामारी अभियान चलाकर 400 लीटर महुवा जावा को विनिष्ट किया गया साथ ही साथ पलासमनी आदिवासी टोले के एक घर से लगभग चार लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया है।पुलिस बल के द्वारा बिहार में प्रतिबंधित शराब को जब्त कर आगे की कानूनी करवाई प्रारंभ कर दी गई है।