बिहार /डेस्क
बिहार के पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह का आज बीमारी के बाद निधन हो गया ।मालूम हो कि दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली ।बता दे कि कटिहार के प्राणपुर विधानसभा से श्री सिंह विधायक थे और तीन बार से लगातार वो जीत रहे है ।
गौरतलब हो कि पिछले महीने उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहा आज उनका निधन हो गया । श्री सिंह के निधन की खबर सुन कर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है और समर्थक शोक में डूबे हुए है ।
मालूम हो कि इस बार खराब तबियत के कारण बीजेपी ने उनकी पत्नी निशा सिंह को प्रत्याशी बनाया है । श्री सिंह के निधन पर मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है साथ ही स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे, उप मुख्य मंत्री श्री सुशील मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल सहित अन्य नेताओ ने शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है ।