देश/डेस्क
हाथरस मामले पर कांग्रेस की साजिश का खुलासा होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को विकास अच्छा नहीं लगता इसलिए वो षड्यंत्र करते है । श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के अंदर 1947 से वादें चलते थे, हर वर्ष वादें, नारे लगते थे । लेकिन गरीबों के लिए वास्तविक कार्य 2014 के बाद से प्रारंभ होते गए। हमने वादा नहीं किया, कायदे से जो हक बनता था वो उस(गरीब) तक पहुंचाने का कार्य किया है ।
उन्होंने कहा कि इसलिए विकास उनको अच्छा नहीं लग रहा है। और इसलिए वो षड्यंत्र पर षड्यंत्र रचते जा रहे हैं। एक गरीब की लाश पर राजनीति करने वाले इन चेहरों को पहचानिए, देश और समाज के लिए कितनी विकृत सोच के साथ ये काम कर रहे हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वादों, झूठे नारों, जाति, क्षेत्र, मत और मज़हब के आधार पर समाज को बांटने वाले लोग आज भी अपनी उस विभाजनकारी मानसिकता से बाज नहीं आ रहे हैं।
आज भी विभाजन की वो मानसिकता उनके मनोमस्तिष्क पर पीढ़ी-दर-पीढ़ी उसी रूप में हावी हो रही है ।मालूम हो कि कांग्रेस नेता के स्टिंग ऑपरेशन में हुए बड़े खुलासे के बाद यूपी सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में है और स्योराज जीवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है ।