कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार के लाल और सेना में कार्यरत शहीद राहुल के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब,राजपुताना बटालियन में कार्यरत राहुल की हृदय गति रुकने से हुई थी मौत
कटिहार के लाल और राजपुताना बटालियन में कार्यरत शहीद राहुल के अंतिम दर्शन को जनसैलाब उमड़ पड़ा । राहुल अरुणाचल प्रदेश के थल सेना यूनिट के राजपुताना बटालियन में सिपाही के पद पर कार्यरत थे और हृदय गति रुकने के उसकी मौत हो गयी थी ,
शहीद राहुल कटिहार के कुर्सेला प्रखंड के पश्चिमी मुरादपुर पंचायत के पंचकुटी गाव का रहने वाला थे ।

25 वर्षीय राहुल का शव जैसे ही उनके पैतृक गांव पंचकुटी पहुच हज़ारो हज़ार की संख्या गाव के युवक युवतियो का जनसैलाब उसके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा ,जगह जगह तोरण द्वार लगाए गए थे और शहीद राहुल अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा था ,वही परिजनों की चीत्कार और क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो रहा था राहुल 2015 से ही सेना के राजपुताना बटालियन में कार्यरत थे ।
राहुल के अंतिम संस्कार में राजपुताना बटालियन के नायक सूबेदार सहित बरारी के विधायक नीरज यादव भी उपस्थित थे राहुल का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शस्त्रों की सलामी के साथ कि गयी ,सात बहनों और दो भाई के भरे पूरे परिवार में राहुल ही घर का एक मात्र कमाऊ पुत्र थे ।
अभी कुछ दिनों पहले ही उसने फ़ोन पर अपनी माँ से बात कर दीपावली में घर आने की बात कही थी राहुल की मौत से पूरा गाव गमगीन था ,राहुल को उसके भाई ने मुखाग्नि दी परिजनों ने सरकार से राहुल के भाई को सेना में नौकरी देने की मांग की ,इस मौके पे कटिहार आर्मी कैम्प के 10 जवान और अरुणाचल प्रदेश से आये जेसीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में शोक सलामी दी गयी