कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के खुरियाल स्टेशन के निकट रेल इंजन के हुक में फस कर युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है ।मृत युवक के मौत का दृश्य एक्शन फिल्म के सीन से कम नहीं है । मालूम हो कि मालगाड़ी के इंजन के आगे हुक में फसे युवक को करीब डेढ़ किलोमीटर तक ट्रेन घसीटती रही ।जिसके बाद उसकी मौत हो गई है ।

घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने शव को कब्जे में ले लिया । परिजनों को घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने लिखित आवेदन देकर शव को बिना पोस्टमार्टम करवाए ही ले लिया ।जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया है । वहीं रेल पुलिस(SRP) डॉक्टर दिलीप मिश्रा ने फोन पर रन ओवर का मामला बताया है ।
घटना के विषय में परिजनों ने बताया कि वो सब्जी खरीदने गया था ।पूरे मामले पर कटिहार डीआरएम श्री रवीन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से किया इनकार कर दिया है ।जिसके बादरेल पुलिस ने शव को परिजन के हवाले कर दिया साथ ही कहा कि यह मामला जीआरपी का है ।श्री वर्मा ने कहा कि मृतक अंजर का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।