कटिहार : लाखो रुपए के विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

कटिहार उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता ,900 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ,जब्त की गई शराब की कीमत लाखो में

कटिहार उत्पाद विभाग ने जिले के अजमनागर थाना क्षेत्र से शराब से लदे एक टाटा 407 गाड़ी को जब्त किया है । जब्त गाड़ी में बंगाल से शराब तस्करी कर कटिहार लायी जा रही थी ।मालूम हो कि लगभग 900 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गई ,साथ ही साथ दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया ।

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इसी के मद्देनजर शराब तस्कर बंगाल से बिहार में शराब की खेप पहुचाने और तस्करी में ज्यादा सक्रिय दिख रहे है ।लेकिन उत्पाद विभाग भी लगातार छापेमारी कर तस्करों के मंसूबे को नाकाम साबित कर रही है । उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर देव व्रत कुमार ने बताया शराब की इस बड़ी खेप की बरामदगी के पीछे किन किन तस्करों की संलिप्ता है इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

कटिहार : लाखो रुपए के विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार