दिघलबैंक/मो अजमल
स्वतंत्रता दिवस से पहले “आज़ादी का अमृत महोत्सव” और “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 12वीं वाहिनी एसएसबी एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों ने मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

एफ कंपनी दिघलबैंक बीओपी परिसर में सहायक कमांडेंट प्रियरंजन चकमा की अध्यक्षता में तिरंगा बाइक रैली, तिरंगा साइकिल रैली, तिरंगा यात्रा और पब्लिक मार्च निकाला गया। रैली हरूवाडांगा सहित प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से गुजरते हुए देशभक्ति के नारों से गूंज उठी।

इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और ग्रामीण शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामकर देशभक्ति का जोश प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के दौरान एसएसबी जवानों ने लोगों को सरकारी एवं निजी संस्थानों, आवासीय परिसरों और दुकानों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। साथ ही तिरंगे के महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और राष्ट्रप्रेम की भावना को बनाए रखने के संदेश भी दिए गए।