दिघलबैंक के अलग अलग पंचायतों में 125 यूनिट बिजली मुफ्त योजना को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल

दिघलबैंक प्रखंड के मंगूरा समेत विभिन्न पंचायतों में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं से सीधे संवाद किया।

दिघलबैंक/किशनगंज/ मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम का संदेश प्रोजेक्टर के जरिए लाइव प्रसारित किया गया। कनीय अभियंता परमीत रंजन ने बताया कि संजय गांधी मैदान हरवाडांगा, पंचायत सरकार भवन मंगूरा, धनतोला, इचामारी, तुलसिया और फुलगाछी सहित कई जगहों पर प्रसारण की व्यवस्था की गई थी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से घरेलू उपभोक्ताओं, खासकर गरीब परिवारों को बिजली बिल से बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, बिजली विभाग के कर्मी और बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे।

Leave a comment

दिघलबैंक के अलग अलग पंचायतों में 125 यूनिट बिजली मुफ्त योजना को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!