कोचाधामन /सरफराज आलम
प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के बड़ीजान हाट में बुनियाद केंद्र किशनगंज की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ ओमप्रकाश भास्कर, डॉ आलोक कुमार वर्मा, डॉ अमित कुमार के द्वारा जांच के उपरांत 30 से अधिक लोगों को निशुल्क औषधि और चश्मा दिया गया।
इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता नदीम अख्तर ने बताया कि इस तरह के शिविर के आयोजन से गरीब लोगों को लाभांवित हो रहे हैं।नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल संचालन में नदीम अख्तर,समाजसेवी नदीम अख्तर,
अफगान आलम,शमीम अख्तर,मजहर आलम,उमर फारुख,मु शमशुज्जमा इत्यादि सक्रिय रहे।
Post Views: 386