किशनगंज/प्रतिनिधि
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष रागीबुर्रहमान के नेतृत्व में डीईओ नासिर हुसैन से मिलकर ज्ञापन सौंपा।संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आवंटन रहने के बावजूद न तो ससमय वेतन भुगतान हो पाता है और न ही ससमय ई पी एफ की राशि ही बैंक में जमा हो पाती है।जिससे शिक्षकों को आर्थिक हानि होती है। विशिष्ट शिक्षकों के विषय त्रुटि वाले शिक्षकों का एच आर एम एस सहित सारी प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही भुगतान करने का अनुरोध किया गया है।
साथ ही सक्षमता पास शिक्षकों के पे फिक्सेशन हेतु निदेशालय स्तर से पत्राचार करने का भी अनुरोध किया गया।हाल ही में नव पदस्थापित प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों को संपूर्ण प्रभार हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी से एक पत्र निर्गत करने का जोर दिया गया।नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक को सीआरसी का संचालक हेतु भी वार्ता की गई।
विभागीय निर्देश अनुसार जिन विद्यालयों में छात्र अनुपात में शिक्षकों की कमी है वहां पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करनी है।वर्तमान समय में विशेष कर मध्य विद्यालय में शिक्षकों के अभाव को देखते हुए संघ ने मध्य विद्यालयों सहित सहित वैसे प्राथमिक विद्यालयों को जहां शिक्षकों की अत्यधिक आवश्यकता है वहां पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने पर जोर दिया।शिष्टमंडल में संघ के जिलाध्यक्ष रागीबूर्रहमान, उपाध्यक्ष नुर जमाल,सचिव सत्यनारायण सिंह,बदर आलम, मोहसिन अंजर,तौहीद काजमी, सईद अख्तर आदि शिक्षक मौजूद थे।