किशनगंज (टेढ़ागाछ) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में नेपाली विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक लाल रंग की पल्सर बाइक भी जब्त की गई है।
थाना अध्यक्ष मोहम्मद अजहर आलम ने बताया कि यह कार्रवाई भोरहा पंचायत के रामपुर चौक से पैकटोला जाने वाली सड़क पर नियमित गश्ती के दौरान की गई। गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति पैकटोला की ओर से एक पल्सर बाइक पर बोरा लादे हुए रामपुर की ओर आ रहा था। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
बोरे की तलाशी लेने पर उसमें से 263 बोतल नेपाली विदेशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पहचान छोटू यादव, पिता स्वर्गीय जयबलभ यादव, निवासी शिसागाछी वार्ड संख्या-2, थाना टेढ़ागाछ, जिला किशनगंज के रूप में बताई।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बरामद शराब और बाइक को थाने में जब्त कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में पुअनि नंदकिशोर प्रसाद ने अपने बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभियान में थाना अध्यक्ष मोहम्मद अजहर आलम, सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार, एएआई नंदकिशोर, एसआई दिलीप कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार गश्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।