24 घंटे में युवती की नेपाल से सकुशल वापसी: दिघलबैंक पुलिस की तत्परता से दो समुदायों में सौहार्द बना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल

दिघलबैंक थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती, जो 26 मई को लापता हो गई थी, लड़की को महज 24 घंटे के भीतर नेपाल से सकुशल बरामद कर लिया गया। इस सफलता का श्रेय दिघलबैंक थाना प्रभारी सुमेश कुमार को जाता है, जिनकी सक्रियता और अंतरराष्ट्रीय समन्वय के प्रयासों से यह संभव हो पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती 26 मई को सुबह मजदूरी के लिए गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों द्वारा की गई खोजबीन के बाद मामला दिघलबैंक थाना में दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी सुमेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया और युवती को नेपाल से सुरक्षित वापस लाया गया।

बरामदगी के बाद युवती को किशनगंज कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी सुमेश कुमार ने बताया, “मामले की जांच जारी है। युवती का बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

इस घटना के दौरान थाना प्रभारी ने दो समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सूझबूझ और निष्पक्षता के कारण किसी भी प्रकार की सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

युवती की सकुशल वापसी के बाद परिजनों ने दिघलबैंक पुलिस और विशेषकर थाना प्रभारी सुमेश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की है।

24 घंटे में युवती की नेपाल से सकुशल वापसी: दिघलबैंक पुलिस की तत्परता से दो समुदायों में सौहार्द बना

error: Content is protected !!