संवाददाता/किशनगंज
कोर्ट में हाजिरी देने पहुंचे युवक की विपक्षियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। स्थानीय मंडल कारा के मुख्य द्वार के समीप घटित घटना में कोचाधामन थाना क्षेत्र के चुनामाड़ी गांव निवासी इरशाद आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। घटना के बाद पीड़ित युवक न्याय की गुहार लगाने टाउन थाना जा पहुंचा। जहां पुलिसकर्मियों ने इलाज कराने की सलाह दी।
इरशाद अपना इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा। लेकिन विपक्षियों ने सदर अस्पताल में भी उसे पकड़ लिया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा लिया।
उसने गांव के ही अनवर आलम, शहजादी बेगम, अंजार, नवेद, निसार आदि पर पिटाई करने का आरोप लगाया। उसने अस्पताल से ही डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस वाहन से इरशाद को टाउन थाना लाया गया। जहां पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।