किशनगंज:बहादुरगंज पुलिस ने तस्करी का मवेशी किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने मैजिक वाहन में लदी मवेशी सहित तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया है तथा पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना की पुलिस को मवेशी तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर रात्रि गस्ती दल ने मंगलवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा हाट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया।

जहां ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक मैजिक बी आर 50 जी 9314 को पुलिस टीम द्वारा रोकने की कोशिश की गई पर वाहन चालक पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे खदेड़ कर लोहागाड़ा हाट के समीप पुलिस द्वारा पकड़ा गया।जहां पुलिस द्वारा रोकी गयी वाहन का जांच के दौरान गाड़ी के केबिन में चालक सहित कुल तीन लोगों को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली गई जिसमें कुल पांच मवेशी को क्रूरतापूर्वक बांध कर ले जाया जा रहा था।

वहीँ पुलिस ने वाहन सहित सभी मवेशी को जब्त किया है। वाहन में चालक बहादुरगंज थाना क्षेत्र के जुरैल गांव निवासी सद्दाम हुसैन सहित झींगाकाटा निवासी मकसूद आलम तथा नसीम अख्तर को हिरासत में लिया गया एवं पूछताछ की गयी। हालांकि मामले में पशु तस्करी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बहादुरगंज में आरोपियों के विरुद्ध कांड संख्या 241/25 को दर्ज करते हुए सभी हिरासत में लिए गए आरोपियों को पुलिस जमानत पर छोड़ते हुए अग्रतर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है।

Leave a comment

किशनगंज:बहादुरगंज पुलिस ने तस्करी का मवेशी किया जब्त

error: Content is protected !!